छ:ग: धान खरीदी- घर बैठें मोबाईल से अनलाईन टोकन काटने की विधि। क्रमबद्ध पुरी विधि। खरीफ वर्ष -2023

छत्तीसगढ़ धान उपार्जन खरीफ 2023

गतवर्ष खरीफ -2022 से छत्तीसगढ़ के किसानों को टोकन के लिए लाइन ना लगना पड़े इस लिए शासन टोकन तूहर हाथ मोबाईल एप लेकर आई थी। जिसके उपयोग से कोई भी किसान घर बैठे जब जरूरत हो अपने मोबाईल से धान बेचने के लिए टोकन प्राप्त कर सकतें हैं। यह एप किसानों के लिए बहुत काम का साबित हुआ है।

इस मोबाईल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Tokan Tuhar hath 

अनलाईन टोकन काटने की विधि 

ऊपरोक्त एप को डाउनलोड करने के बाद 2 ऑप्शन आएगा- रजिस्टर करें और पंजीकृत हैं?

अगर आप पिछले साल इस एप को डाउनलोड करके इसमें किसान कोड डालकर , मोबाईल OTP डालकर पंजीयन किये थे तो पंजीकृत है? पर क्लिक करना है और पहली बार इस मोबाईल को उपयोग कर रहें है तो रजिस्टर करें पर क्लिक करना है।

रजिस्टर करें में क्लिक करने के बाद किसान कोड दर्ज करें आएगा और उसके नीचे जानकारी देखें आएगा, जिसमें किसान कोड डालकर जानकारी देखें में क्लिक करना है।

वैसे ही पंजीकृत है? में क्लिक करने के बाद किसान कोद दर्ज करें आएगा और जो पिछले साल इसमें 4 अंकों का पिन बनाए थे उसे डालने को आएगा। पिन डालने के बाद लॉग इन पर क्लिक करके एप अंदर प्रवेश हो जाएंगे।

वहीं अगर पहली बार एप में लॉग इन कर रहें है तो किसान कोड डालने के बाद आपकी पुरी जानकारी निकल जाती है, फिर इसमें मोबाईल नंबर डाला जाता है फिर उसमें एक OTP आता है, उसे डालने के बाद 4 अंकों का पिन या पासवर्ड बनाना पड़ता है।

यह पासवर्ड जब भी टोकन काटेंगे या इस एप में इंटर करेंगे जरूरत होगा।

एप में लॉग इन होने के बाद आगामी 7 दिवस तक का कितना धान का टोकन बचा है, कितना टोकन कट चुका है सब दिखने लगता है। अपने आवश्यकता अनुसार जिस दिवस का टोकन चाहिए उस दिवस को क्लिक करके जितना बोरी/ क्विंटल का टोकन काटना है, काट सकतें है। और उसे प्रिन्ट करके रख सकतें हैं।

चूंकि इस साल धान खरीदी बायोमेट्रिक पद्धति से होना है, इस लिए लंबरदार किसान या जिनको नॉमिनी बनाया हैं उनके हाथ टोकन देकर धान विक्रय कर सकतें हैं। नॉमिनी को अपना आधार कार्ड साथ ले जाना सही रहेगा।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

✔️सत्र 2023 – 24 में खेत का धान पंजीयन ?

1. खेत का कितना हेक्टेयर का पंजीयन हुआ है?
2. खेत का गिरदावरी हुआ है या नहीं ?
3. खेत का नवीनीकरण पंजीयन हुआ है या नहीं
4. कितने हेक्टेयर जमीन का धान बेच सकते है ?

उपरोक्त सभी जानकारी को आप अपने मोबाईल से स्वयं चेक कर सकते है

इस लिंक को क्लिक का अपना किसान कोड डालें

https://cgpaddyonline.co.in/markfedhq21/RptViewFarmerDetail.aspx
____________________________________

पूर्व पंजीकृत किसान अपना किसान कोड का पता कैसे करें ?

👉 नीचे लिंक को क्लिक करें,
👉फिर अपने जिला क्लिक करें,
👉फिर अपने गांव को क्लिक करें,
👉फिर गांव के लिए लिस्ट से अपना नाम खोजकर अपना किसान कोड देखें

https://cgpaddyonline.co.in/markfedhq21/CITIZENREPORT/RptDistwisefarmerDetail.aspx

अनलाईन टोकन काटने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

1. एक किसान का अधिकतम 3 टोकन बनाने की अनुमति है (जिसमें निरस्त किये गये टोकन भी शामिल होंगे) ।

2. किसान को जारी तीनों टोकनों का योग किसान से धान खरीदी योग्य मात्रा के बराबर या कम होना अनिवार्य है ।

3. टोकन में धान की मात्रा 0.40 क्वि. प्रति बोरा के ‘अनुपात में प्रविष्ट करना अनिवार्य है ।

4. नया टोकन बनाने हेतु रविवार से शुक्रवार तक 09:30AM से 05:00PM की समय सीमा निर्धारित है ।

5. टोकन में तौल हेतु दिनांक में आज के दिनांक की अनुमति नही है ।

6. टोकन में तौल हेतु दिनांक में शनिवार, रविवार एवं शासकीय अवकाश के दिनांकों के चयन की अनुमति नही है ।

7. बैंक खाता सत्यापित नही हुए किसानों का टोकन जारी करने की अनुमति नही है ।

8. डी. एम. आर. कैश और डी. एम. आर. वस्तु ऋण खाता सत्यापित नही हुए ऋणी किसानों का टोकन जारी करने की अनुमति नही है ।

9. किसान का एक ही दिनांक का 2 टोकन जारी करने की ही है।

10. नया टोकन जारी करने से पहले पिछले दिनांकों के लंबित टोकन की कार्यवाही (दिनांक संशोधन / निरस्त ) सोसाइटी द्वारा करना अनिवार्य है ।

11. टोकन जारी हेतु शेष धान की मात्रा की गणना निरस्त टोकन को छोड़कर की जाएगी।

12. आज से आगामी 7 दिनों का टोकन जारी करने की अनुमति है ।

हमारे अन्य लेख – MSP 2023-24 -किसानों के लिए इस वर्ष रबी खरीफ दोनों फसलों का शासकीय खरीदी रेट।

CG: धान खरीदी 1 नवंबर से शुरू, कलेक्टर ने धान खरीदी की तैयारी के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक, MSP में धान उपार्जन के लिए दिए आवश्यक निर्देश

 

70 / 100