CG Dhan Bonus 4 Kist Kab Milega ? इस तारीख को 4 किस्त बोनस होगी किसानों के खाते में ट्रांसफर ।

CG Dhan Bonus 4 Kist Kab Milega

CG Dhan Bonus 4 Kist Kab Milega ? उसका डेट निर्धारित हो गई है।

छ:ग:- 28 सितंबर 2023 को धान बोनस का तीसरा किस्त के बाद चौथा किस्त 31 मार्च 2024 को आएगा- आदेश हुआ जारी।

धान बोनस का दूसरा किस्त

राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत धान बोनस का तीसरा किस्त 2023

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने एक कार्यक्रम के दौरान राजीव गांधी किसान योजना की आगामी किस्तों – दूसरी- तीसरी और चौथी किस्त उसके बारे में किसानों से चर्चा की और हाल ही में जो 21 मई को पहला किस्त 1500 करोड़ आया था , उस योजना का उसके बारे में भी उन्होंने किसानों से बात की और साथ ही आगामी जो धान खरीदी 2023-24 है उसमें क्या-क्या बदलाव किए गए हैं,  क्या-क्या महत्वपूर्ण निर्णय सरकार के द्वारा ली गई है,  उसके बारे में भी किसानों से बातचीत की।

मुख्यमंत्री महोदय ने कहा की  राजीव गांधी किसान न्याय योजना 2452942 किसानो को आज खाते 1894.93 करोड़ रुपये किसानों के खाते में आज राजीव गांधी जयंती के अवसर पर धान बोनस का  2 री किस्त जारी हो गया है ।

20 August 2023 – धान बोनस दूसरा किस्त 2023

28 September 2023 – धान बोनस तीसरा किस्त 2023

31 March 2024 – धान बोनस चौथा किस्त 2024 मिलने का घोषणा किया गया ।  

किसानों को जिस खाते में पहली किस्त जिस बैंक में आया था उसी  बैंक में दूसरी तीसरी और चौथी किस्त DBT के मध्यम से आएगा ।

मुख्य मंत्री महोदय नें और बताया की – एथेनॉल  प्लांट का काम तेजी से चल रहा है जिसका लाभ लगभग  40000 किसानों को सीधा लाभ मिलेगा,  300 लोगों को रोजगार मिलेगा। और कहा की आदरणीय साथियों मैं यह भी कहना चाहूंगा कि हमने जो आपसे वादा किया था उस सब को हमने पूरा किया है खासकर आर्थिक क्षेत्र में किसानों का आय बढ़ाने के लिए जा ऋण माफी हम लोगों का किया है ।

और  वह ₹25 क्विंटल में पहली बार  धान खरीदी शुरू किया और इस साल पिछले साल के धान के चारों किस्त पूरा डे चुके हैं । दुसरी किस्त  20 अगस्त और बाँकी अन्य किस्त 1 नवंबर और 31 मार्च तीन बार आपको मिलेगा।

 इस प्रकार से इस साल धान की कीमत हमने तो आपको ₹25 का पड़ेगा 2640 ₹26 पड़ेगा।

तेंदू पत्ता -कार्यक्रम के दौरान  भूपेश बघेल जी नें कहा की आपको स्मरण होगा जब लॉक डाउन का पूरे देश में बुरा हाल था , तो यही सीजन था तेंदूपत्ता तोड़ने का , महुआ बीने का,  इमली कट्ठा करने का,  और लॉकडाउन के कारण से सारी संग्राहक परेशान थे,  उस समय सरकार आपके साथ खड़ी हुई और ₹17 रुपए का  महुआ को ₹30 प्रति किलो की दर से खरीदने का हमने फैसला किया। 

आज कोदो 30 रुपया किलो , रागी 35 रुपया किलो मे खरीदा जा रहा है । साथ ही साथ धान के अलावा अन्य फसल बोने पर 10000 प्रति एकड़ का सहायता राशि दि जा रही है । अरहर , मूंग , उड़द को भी पहली बार समर्थन मूल्य पर खरीदी किया जा रहा है , जो किसान हित तथा राज्य के हित में बहुत अच्छा पहल है ।

Read More Dhan me Bhura Mahu ki Dawa- और इसके रोकथाम के सही ऊपाय (भूरा माहू)

धान का भूरा माहू का दवा
धान का भूरा माहू का दवा

पूरा विडिओ देखें –