धान के प्रमाणित ,Hybrid एवं रिसर्च किस्मों की सूची देखें और इस साल खेती के लिए सही किस्मों का चुनाव करें@खरीफ 2024-25 ke liye

Private Company Hybrid Rice / शासकीय प्रमाणित धान की सूची और उसके विशेषताएं

Rice
Rice-Variety

आप सभी का हमारे ब्लॉग  में स्वागत है। इस लेख में मैं आपको धान के विभिन्न किस्मों के नाम और उसके गुणवत्ता उसके फसल अवधि और उत्पादन के बारे में बताऊंगा। इस लेख में शासकीय बीच जो सोसाइटी या बीज निगम, कृषि विश्वविद्यालय में मिलता है उसके साथ साथ कृषि केंद्रों में प्राइवेट कंपनियों की जो बीज मिलता है के बारे में विस्तार पूर्वक बताऊंगा। धान हमारे देश का सबसे प्रमुख फसल है जिसका उत्पादन पूरे देश  में किया जाता है। धान हमारे भोजन का सबसे प्रमुख अंग है।

Table of Contents

धान के किस्मों को मुख्य रूप से हम 7 वर्गों / प्रकार में रख सकतें है

इन 7 प्रकारों का विवरण

न्यूक्लियर बीज (Nuclear Seed

या हंड्रेड परसेंट अनुवांशिक रूप से शुद्ध बीज होता है जिसमें किसी भी प्रकार का अन्य बीज या पदार्थों का मिलावट 0% होता है। इसे सबसे पहले किसी ब्रीडर/ इंस्टिट्यूट/ राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों के द्वारा आधार भूत बीज  स्टॉक से उत्पादन किया गया होता है। इसके लिए ब्रीडर द्वारा पेडिग्री सर्टिफिकेट जारी किया जाता है।

ब्रीडर बीज (Breeder Seed)

यह जो है न्यूक्लियर बीज का दूसरी पीढ़ी या प्रोजेनी होता है। जिसे बहुत बड़े क्षेत्रों में न्यूक्लियर सीड सही प्लांट ब्रीडर/ इंस्टिट्यूट/ कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत उत्पादन किया जाता है। यह भी 100% भौतिक और अनुवांशिक रूप से शुद्ध होता है। इसका टैग का कलर गोल्डन येलो कलर का होता है। इसका उपयोग आधार बीज उत्पादन के लिए किया जाता है।

आधार बीज (Foundation Seed)

यह जो है ब्रीडर सीड का दूसरी पीढ़ी या प्रोजेनी होता है जिसका उत्पादन संबंधित एजेंसियों द्वारा पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर में सीड सर्टिफिकेशन एजेंसी के निगरानी में, क्वालिटी मेंटेन (seed standard)  करते हुए उत्पादन किया जाता है। इसके लिए सफेद रंग का सर्टिफिकेट या tag दिया जाता है। रजिस्टर्ड सीड का उत्पादन किया जाता है।

उदाहरण- सहकारी समितियों में मिलने वाले अधिकांश बीज

रजिस्टर्ड बीज (Registered Seed)

आधार बीज की प्रोजेनी या अगली पीढ़ी ही होती है। इसका उत्पादन निर्धारित मानक के अनुसार जेनेटिक और फिजिकल गुणवत्ता बनाए रखते हुए उत्पादन किया जाता है। इसके लिए पर्पल कलर का टैग या प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।

प्रमाणित धान (Certified Variety)

यह फाउंडेशन बीज की अगली पीढ़ी या प्रोजेनी होती है जोकि पंजीकृत बीज उत्पादकों के द्वारा बीज प्रमाणीकरण संस्थाओं के निगरानी में निर्धारित मानक के अनुसार तैयार/उत्पादन किया जाता है। इस बीज का उत्पादन करने वाले संस्था को इस बीज के लिए नीला कलर का प्रमाण पत्र या टैग प्रदान किया जाता है।

उदाहरण- सहकारी समितियों में मिलने वाले अधिकांश बीज

ट्रुथ फुल लेबल (Truthful Lebel)

यह बीच seed act- 1966 के सेक्शन 5 के अनुसार उत्पादन किया जाता है या कौन सी बीच टूथ फुल लेबल कहलायेगा इसका निर्धारण सीड एक्ट 1966 के सेक्शन 5 के अनुसार निर्धारण किया जाता है। इस प्रकार का बीज बाजार में भेजने से पहले सेक्शन 6a और b के अनुसार बीच के पैकेट में लेबल लगाया जाता है, जिसमें उसका संपूर्ण गुणवत्ता डिटेल में लिखा होता है। इस कारण इस ए लेबल्ड seed भी कहते हैं। जिस कंपनी के द्वारा इसका उत्पादन किया गया होता है वह लेबल में लिखे अनुसार उसके गुणवत्ता की गारंटी भी देता है।

उदाहरण- प्राइवेट दुकानों में मिलता है। सब्जियों का अधिकांशतः।

धान
मंगल मूर्ति सीड्स

हाइब्रिड धान (Hybrid Variety)

यह आज के समय में सबसे फेमस बीज है इसका मुख्य कारण इसका बहुत अच्छा उत्पादन होना है। दो अलग-अलग किस्मों जिसमें अलग-अलग गुणवत्ता होता है को एक्सपर्ट्स के द्वारा क्रॉस करा कर न्यू वैरायटी बनाया जाता है जिसमें क्रॉस कराए गए दोनों किस्मों का गुण होता है। ऐसे तैयार किसी को को ही  हाइब्रिड वैरायटी कहते हैं।

उदाहरण- bayer, singenta, dhaani इत्यादि किस्मों का बीज जैसे – Bayer arise gold 6444, bayer 8433 इत्यादि।

धान के किस्मों का नाम -शासकीय एवं देशी किस्मों का विवरण (छत्तीसगढ़ के लिए)

1. असिंचित उच्च भूमि हेतु धान की उन्नत किस्में एवं उनके गुण

 

क्रमांक

किस्मों का नाम

फसल अवधि
(दिनों में)

सामान्य उपज
(क्विंटल / 2.5 एकड़
)

विशेष

1

इंदिरा बारानी धान -1

(Indira Barani dhan-1)

111-115

40-45

पतला धान, वर्षा आधारित खेती /बारानी खेती हेतु उपयुक्त/ सूखे के प्रति सहनशील , तना छेदक और ब्लाइट हेतु सहनशील

2

सहभागी धान

(Sahbhagi Dhan)

110-112

30-40

लीफ ब्लाइट प्रतिरोधी

3

छत्तीसगढ़ जिंक राइस-1

(Chhattisgarh Zink Rice-1)

110-115

40-45

जिंक के अधिकता के कारण गर्भवती महिलाओ और बीमार के खाने के लिए उत्तम

4

बस्तर धान -1

(Bastar Dhan-1)

105-110

45-48

झुलसा और लकवा एवं तनाछेदक के लिए मध्यम प्रतिरोधी, हल्की एवं उच्च जमीन हेतु उपयुक्त

5

संलेश्वरी (Samleshwari Dhan)

111-115

40-45

अर्ध बौना, माध्यम पतला दाना, गंगाई प्रतिरोध, झुलसा रोग सहनशील, ग्रीष्म कालीन खेती हेतु उपयुक्त

2. असिंचित मध्यम भूमि हेतु धान की उन्नत किस्में एवं उनके गुण

 

क्रमांक

किस्मों का नाम फसल अवधि
(दिनों में)

सामान्य उपज
(क्विंटल / 2.5 एकड़
)

विशेष
1

इंदिरा एरोबिक-1

(Indira aerobic-1 Rice)

105-12045-50बिना मचाई किया गया जमीन, मिट्टी में हवा पर्याप्त हो ऐसे मिट्टी/खेती के लिए उपयुक्त, पतला दाना
2

इंदिरा राजेश्वरी

(Indira Rajeshwari Dhan)

120-12545-50अर्ध बौना, लंबा मोटा दाना, पोहा और मुरमुरे केलिए उपयुक्त, लीफ ब्लास्ट, गंगाई, भूरा धब्बा के लिए प्रतिरोध
3दुरगेश्वरी (Durgeshwari Dhan)130-13545-50लंबा पतला दाना, झुलसा और ब्लास्ट के लिए माध्यम प्रतिरोधक
4

ट्रांबे छग दुबराज mutant-1

(Trombey CG Dubraj Mutant -1)

125-13045-50माध्यम पतला दाना और मध्यम सुगंधित
5छ.ग. मधुराज-55 (Chhattisgarh Madhuraj -55)130-13540-45मध्यम पतला दाना, शुगर वालों के लिए उपयुक्त
6MTU-1153115-12045-50इसका पौधा हवा आदि में नहीं गिरता
7छत्तीसगढ़ जवाफूल ट्रांबे (Chhattisgarh Javaful Trombay)135-14038-42सुगंधित, छोटा व पतला दाना, अर्ध बौना किस्म
7ट्रांबे छत्तीसगढ़ विष्णुभोग म्यूटन्ट (trombay chhattisgarh Vishnubhog mutant)120-12542-45सुगंधित, छोटा व पतला दाना, बौना किस्म
8महामाया (Mahamay dhan)125-12845-55मोटा दाना, पोहा हेतु उपयुक्त, गंगाई प्रतिरोधक
9MTU-1010 (1010 dhan)112-11540-45अर्ध बौना, लंबा पतला दाना
10कर्मा मासूरी (Karma Masuri Paddy)125-13045-50अर्ध बौना, मध्यम पतला दाना, गंगई निरोधक, झुलसा रोग सहनशील
11MTU-1001 (1001 dhan)130-13540-45मोटा दाना, अर्ध बौना किस्म

3. असिंचित निचली भूमि हेतु धान की उन्नत किस्में एवं उनके गुण

क्रमांक किस्मों का नाम फसल अवधि (दिनों में)सामान्य उपज
(क्विंटल / 2.5 एक
विशेष
1

छत्तीसगढ़ देवभोग 

(Chhattisgarh Devbhog Dhan)

135-14040-45माध्यम पतला दाना, सुगंधित धान, खाने के लिए उपयुक्त
2स्वर्णा सब-1 (Swarna sub-1)140-15040-45सभी गुण स्वर्ण के जैसे,स्वर्णा के अलावा पानी में डूबने पर सहनशील
3दुबराज सिलेक्शन-1 (Dubraj dhan)140-14535-42माध्यम पतला दाना, सुगंधित धान

4. सिंचित भूमि हेतु धान की उन्नत किस्में एवं उनके गुण

क्रमांककिस्मों का नामफसल अवधि (दिनों में)सामान्य उपज
(क्विंटल / 2.5 एकड
)
विशेष
1स्वर्णा सब-1140-15050-56सभी गुण स्वर्ण के जैसे,स्वर्णा के अलावा पानी में डूबने पर सहनशील
2दुबराज सिलेक्शन-1140-14535-42माध्यम पतला दाना, सुगंधित धान
3छ.ग. मधुराज-55130-13540-45मध्यम पतला दाना, शुगर वालों के लिए उपयुक्त
4बादशाह भोग सिलेक्शन-1140-14535-40दाना छोटा, मोटा एवं सुगंधित होने के कारण लोकप्रिय
5छत्तीसगढ़ धान 1919130-13550-60माध्यम दाना, मध्यम भूमि हेतु उपयुक्त
6उन्नत सांबा135-14040-45अर्ध बौना, माध्यम पतला दाना, झुलसा रोग प्रतिरोधक
7IR-36115-12040-45बौना, लंबा पतला दाना, गंगई ब्लास्ट प्रतिरोधक

5. विशेष परिस्थितियों के लिए धान की उपयुक्त किस्म 

क्रमांकविशेष परिस्थितिउपयुक्त किस्म का नाम
1गंगई प्रभावित क्षेत्र मेंसामलेश्वरी, कर्मा मासूरी , राजेश्वरी , महामाया, दाँतेश्वरी
2ब्लास्ट प्रभावित क्षेत्र मेंIR-64, चंद्रहासिनी, कर्मा मासूरी, igkvr-1, igkvr-1244
3जीवाणु झुलसा रोग प्रभावित क्षेत्रबमलेश्वरी
4करगा प्रभावित क्षेत्र के लिएराजेश्वरी , महामाया, श्यामला
5सूखा प्रभावित क्षेत्र के लिएइंदिरा बारानी धान-1, पूर्णिमा , DRR धान-42

 

हाइब्रिड धान के किस्में (प्राइवेट कंपनी का)

1. बायर कंपनी का फेमस हाइब्रिड धान (Bayer Seed Company Famous Hybrid Rice Varieties )   

क्रमांककिस्मों का नामफसल अवधि (दिनों में)सामान्य उपज
(क्विंटल / एकड
)
विशेष
1

अराईज 6444 गोल्ड

(6444 dhan)

135-14030-35जीवाणु झुलसा रोग प्रतिरोधक, 12-15 कंसा प्रति पौधा, 70% चावल, सबसे ज्यादा बिकने वाला हाइब्रिड धान
2

अराईज AZ 8433 DT

(8433 dhan)

130-13525-35लंबा माध्यम पतला दाना , 13-15 कंसा , प्रति बाली 250-300 दाना , भूरा माहू और जीवाणु झुलस रोग सहनशील,
3

अराईज धानी 

(Arize Dhani)

140-14525-30जीवाणु झुलसा प्रतिरोधक, उच्च उत्पादन क्षमता, नमकिन जमीन के लिए उपयुक्त
4

अराईज 6119

(Arize 6119 paddy)

115-12025 -30275-300 दाना प्रति बाली, कम पानी चाहने वाली, सीधी बोनी के लिए उपयुक्त
5

अराईज Diamond

(Arize Diamond)

130-13530-35जीवाणु झुलसा प्रतिरोधक, खाने के लिए उपयुक्त, माध्यम पतला
6

अराईज बोल्ड

(Arize Bold Paddy)

120-12525-3590 % से ज्यादा दानों में भराव, पोहा के लिए उपयुक्त, मोटा दाना
7

अराइज़ 6741

(Arize 6741 paddy)

115-12025-30लंबा एवं पतला चावल, सुख सहनशील,

Link of above varieties- Click 

2. अन्य कॉम्पनियों के हाइब्रिड धान के किस्में 

क्रमांककिस्मों का नामफसल अवधि (दिनों में)सामान्य उपज
(क्विंटल / एकड
)
विशेष
1

रासी का RRX-113

(Rashi-RRX-113 Paady)

115-12025-30अगेती किस्म,
2

कावेरी 468

(Kaveri 464)

115-12030-35मोटा एवं लंबा दाना
3

पायनीयर का 27 P31

(Pioneer-27 P31)

120-13526-30इसकी बुवाई के समय पौध की दूरी कम राखी जाती है।
4

Advanta का गोल्डन सीड

(Advanta Goldan Seed)

100-10525-27पतले लंबे दाने, अगेती किस्म
5

पूसा बासमती 1509

(Pusa Basmati 1509)

120-12522-25इसकी नर्सरी 17 मे से 21 जून तक, रोपाई जून के पहले सप्ताह,
6

साही दावत (सुरुचि 5901)

(Shahi Daawat)

115-12025-27कंसा ज्यादा, 115-120 cm ऊंचाई,
7JK 2082 11835-38बहुत ही स्वादिस्त चावल, 6 केजी प्रति एकड़ बीज दर, रोपाई 20 जून – 15 जुलाई

Note – यह सभी हाइब्रिड किस्में आप amazon, indiamart, या उस कंपनी से ही डायरेक्ट ऑर्डर कर मँगा सकते हैं। 

Read More 

Pmkisan (प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना) की 14 वीं किस्त किसानों के खाते में डालने से पहले शासन का क्या निर्देश है। कहीं आप भी चूक तो नहीं जाएंगे अगर यह कमी रही तो Best info जाने…

Mushroom Spawn-How We Make it Easily- Best Jugad Technique (2023)

Chia Seeds in Hindi । Benefits of Chia Seeds in Hindi । A2Z Best Information

89 / 100

Comments are closed.