NANO UREA – जानिए सरकार 50Kg बोरी वाले यूरिया के जगह इस 1 लीटर वाले नैनो यूरिया बॉटल को क्यों इतना प्रोमोट कर रही है? BEST INFO.

नैनो यूरिया (NANO UREA) (तरल)

नैनो यूरिया (तरल) पौधों को नाइट्रोजन प्रदान करने का उत्तम स्त्रोत है। पौधों की अच्छी बढ़वार एवं विकास में नाइट्रोजन अहम भूमिका निभाता है इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा नैनो यूरिया के निम्नानुसार अनुशंसाएं दी गई है- धान, गेहूं, दलहन, तिलहन एवं मोटे अनाज (मक्का) एवं पोषक आनाज (रागी कोदो, कुटकी) फसलों में 75 प्रतिशत अनुशंसित नत्रजन उर्वरक के साथ नैनो यूरिया के 4 मि.ली. / लीटर की दर से दो पर्णीय छिड़काव करने से उपज 100 प्रतिशत अनुशंसित उर्वरक मात्रा से प्राप्त उपज प्राप्त होगी ।

NANO UREA
नैनो यूरिया

नैनो यूरिया के लाभ (BENEFITS OF NANO UREA)

नैनो यूरिया तरल के परिवहन एवं भंडारण में कम खर्च आता है।

परम्परागत यूरिया से 10 प्रतिशत सस्ता है।

फसल की पैदावार को प्रभावित किए बिना परम्परागत यूरिया के उपयोग में 50 प्रतिशत की कमी की जा सकती है।

कृषि उत्पाद की गुणवत्ता व पोषक तत्व में वृद्धि ।

उर्वरकों के अत्यधिक प्रयोग से पर्यावरण में होने वाले कप्रभाव को रोकता है, जिससे मृदा, वायु और जल प्रदूषित नहीं हो पाता।

नैनो यूरिया प्रयोग दर एवं विधि (APPLICATION OF NANO UREA)

धान, मक्का, गेहूं एवं अन्य अनाज वाली फसलों में स्फुर एवं पोटाश की पूरी मात्रा उपयोग करें एवं यूरिया की प्रति एकड उपयोग होने वाली मात्रा की आधी मात्रा (35-40 कि.ग्रा.) उपयोग करने के पश्चात शेष आधी मात्रा के स्थान पर कल्ले निकलने के समय एवं फुल आने के 7-10 दिन पूर्व नैनो यूरिया की 500 मि.ली. मात्रा का 125 लीटर पानी में (अर्थात 4 मि.ली. / प्रति लीटर पानी) घोल बनाकर छिड़काव करें।

सब्जियों, दलहनी एवं तिलहनी फसलों में 2 से 3 मि.ली. नैनो यूरिया को प्रति लीटर पानी में मिलाकर आवश्यकतानुसार इन फसलों पर क्रांतिक अवस्थाओं में 1 से 2 बार छिडकाव करना चाहिए।

प्रयोग के लिए सामान्य सुझाव (NANO UREA USE PRECAUTIONS)

प्रयोग करने के पहले बोतल को अच्छी तरह से हिला लें।

फ्लैट फैन या कट नोजल वाले स्प्रेयर का प्रयोग कर पत्तियों पर अच्छे से छिड़काव करें।

छिड़काव सुबह या शाम के समय जब पत्तियों पर ओस के कण ना हों, उस समय करें ।

यदि छिड़काव के 6-8 घंटे के भीतर वर्षा हो जाए तब पुनः छिड़काव करें।

नैनो यूरिया को आवश्यकतानुसार अनुसंशित जैव-उत्प्रेरक, शत प्रतिशत जल – विलेय उर्वरकों और अन्य कृषि रसायनों के साथ मिलाकर भी छिडकाव किया जा सकता है।

नैनो यूरिया की उपयोग विधि सरल है। यह प्रयोग करने वाले व्यक्ति, पर्यावरण, वनस्पति एवं मृदा में पाए जाने वाले सूक्ष्म एवं अन्य जीव-जंतुओं के लिए भी सुरक्षित है।

नाइट्रोजन की पूर्ति के लिए नैनो यूरिया का प्रयोग सभी फसलों के लिए उपयुक्त है। इसके प्रयोग से नाइट्रोजन उपयोग क्षमता और फसल उत्पादकता में वृद्धि होती है ।

नैनो यूरिया पूर्णतः सुरक्षित है, फिर भी सावधानी के लिए फसल पर छिड़काव करते समय मास्क और दस्ताने का प्रयोग अवश्य करना चाहिए ।

इसका भंडारण नमी रहित ठंडे स्थान पर करें और बच्चों एवं पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।

छत्तीसगढ़ धान बोनस 25 दिसंबर

81 / 100