MSP 2023-24 -किसानों के लिए इस वर्ष रबी खरीफ दोनों फसलों का शासकीय खरीदी रेट।

खेती किसानी

इस साल निम्न रेट/न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP 2023-24)

न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) क्या होता है?

यह केंद्र सरकार द्वारा  Food Economics Section से निर्धारित किया जाता है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कुछ कृषि उत्पादों के उपार्जन के लिए सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मूल्य है। ताकि किसानों को उसके फसल का सही मूल्य मिल सके। यह प्रत्येक वर्ष मई-जून के महीने में नया निर्धारित होता है। यह मूल्य पूरे देश के लिए एक जैसे होता है।

एमएसपी भारत सरकार द्वारा बंपर उत्पादन के वर्षों के दौरान कीमत में अत्यधिक गिरावट के खिलाफ उत्पादक – किसानों की रक्षा के लिए तय की गई कीमत है। न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकार की ओर से उनकी उपज के लिए गारंटी मूल्य है। इसका प्रमुख उद्देश्य किसानों को संकटपूर्ण बिक्री से बचाने में सहायता करना और सार्वजनिक वितरण के लिए खाद्यान्न की खरीद करना है। यदि बंपर उत्पादन और बाजार में बहुतायत के कारण किसी वस्तु का बाजार मूल्य घोषित न्यूनतम मूल्य से नीचे चला जाता है, तो सरकारी एजेंसियां घोषित न्यूनतम मूल्य पर किसानों द्वारा दी जाने वाली पूरी मात्रा खरीद लेती हैं।

2023 -24 के लिए निर्धारित न्यूनतम समर्थन (MSP-2023) मूल्य निम्नलिखित है –

1. पतला धान (A ग्रैड) – 2203 रुपये प्रति क्विंटल

2. मोटा धान (सामान्य)- 2183 रुपये क्विंटल

3. ज्वार (हायब्रिड) – 3180 रुपये प्रति क्विंटल

4. ज्वार (मालडांडी)- 3225  रुपये प्रति क्विंटल

5. बाजरा – 2500 रुपये प्रति क्विंटल

6. रागी – 3846 रुपये प्रति क्विंटल

7. मक्का – 2090 रुपये प्रति क्विंटल 

8. तुअर(अरहर) – 7000 रुपये प्रति क्विंटल

9. मूंग – 8558 रुपये प्रति क्विंटल

10. उड़द – 6950 रुपये प्रति क्विंटल

11. मूंगफली – 6377 रुपये प्रति क्विंटल

12. कुटकी – 3350 रुपये प्रति क्विंटल

13. कोदो – 3200 रुपये प्रति क्विंटल

14. सोयाबीन (पीला)- 4600 रुपये प्रति क्विंटल

15. तिल – 8635 रुपये प्रति क्विंटल

16. रामतिल – 7734 रुपये प्रति क्विंटल

17. रुई /कॉटन – (मीडीअम स्टैपल) – 6620 रुपये प्रति क्विंटल

18. रुई /कॉटन – (लंबा स्टैपल) – 7020 रुपये प्रति क्विंटल

पिछले साल धान का न्यूनतम  समर्थन मूल्य – मोटा धान – 2040 रुपये प्रति क्विंटल , पतला धान (A- ग्रैड) – 2026 रुपये प्रति क्विंटल था। 

Note: इस वर्ष छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों का धान 2800 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदा की जाएगी। धान बेचने के तुरंत बाद ऊपरोक्त समर्थन मूल्य (MSP) का तुरंत भुगतान किया जाएगा तथा बाँकी की राशि पिछले वर्ष जैसे 4 किस्तों में किसानों को भुगतान किया जाएगा।

प्रति एकड़ निम्न मात्रा में धान, मक्का, कोदो, कुटकी एवं रागी खरीदी की जाएगी-

1. धान – 20 क्विंटल प्रति एकड़ 

2. मक्का – 10 क्विंटल प्रति एकड़ 

3. कोदो – 3.5 क्विंटल प्रति एकड़ 

4. कुटकी – 2.0 क्विंटल प्रति एकड़ 

5. रागी 3.5 क्विंटल प्रति एकड़ 

और जरूरी समाचार – छत्तीसगढ़ धान खरीदी 2023: धान पंजीयन में धान का बिक्री हेतु पंजीकृत रकबा, धान बिक्री का पैसा, टोकन प्राप्ति की स्थिति इत्यादि अपने मोबाईल से ऐसे चेक करें ।

और पढ़ें – किचन गार्डन बनाने के लिए जरूरी बातें । 

गेंदे की खेती के सम्पूर्ण जानकारी 

गेहूं की उन्नत खेती की विधि 

मक्के की उन्नत खेती की विधि

धान के तना छेदक किट के लिए दवाई 

छत्तीसगढ़ धान खरीदी 2023: धान पंजीयन में धान का बिक्री हेतु पंजीकृत रकबा, धान बिक्री का पैसा, टोकन प्राप्ति की स्थिति इत्यादि अपने मोबाईल से ऐसे चेक करें ।

73 / 100