Minimum Support Price 2024- केन्द्र सरकार द्वारा धान और अन्य फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य /शासकीय मूल्य इस वर्ष के लिये कितना बढ़ाया गया है, Full Information

minimum support price 2023

न्यूनतम समर्थन मूल्य

न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price 2024)

न्यूनतम समर्थन मूल्य किसी फसल का वह रेट होता है जो केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है, तथा उसी मूल्य पर सरकार द्वारा उस फसल को खरीदना होता है, निर्धारित मूल्य से कम में खरीदी नहीं किया जाना होता है। मतलब सरकार प्रत्येक वर्ष सभी फसलों का कम से कम खरीदी मूल्य निर्धारित करती है जिसे न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price 2023) या MSP कहते हैं।

न्यूनतम समर्थन (Minimum Support Price 2024) मूल्य केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है लेकिन राज्य सरकार चाहे तो किसी भी फसल का खरीदी मूल्य बढ़ा सकती है, और समर्थन मूल्य के अतिरिक्त जो भी अंतर की राशि होगी उसका भुगतान पूर्ण रूप से राज्य सरकार करती है।

जब समर्थन मूल्य ( (Minimum Support Price 2024) निर्धारित किया जाता है तो इसे एमएसपी फॉर खरीफ क्रॉप्स फॉर मार्केटिंग सीजन (MSP for kharif crops for marketing season- KMS ) करते हैं। खरीफ 2023-24 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण दिनांक 7 जून 2023 को Cabinet Committee on Economics Affairs (CCEA)  द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में किया गया है।

Minimum Support Price 2024 का निर्धारण कैसे होता है? ( Cost-KMS)

सरकार के द्वारा प्रत्येक फसल का लागत प्रत्येक खरीफ मार्केटिंग सीजन के लिए गणना की जाती है जिसे Cost-KMS उस वर्ष के लिए कहते हैं  , गणना में भुगतान की गई सभी लागते को शामिल किया गया होता है जैसे कि किराए पर किया गया मानव श्रम, बैल श्रम , मशीन श्रम, भूमि में पट्टे के लिए भुगतान किया गया किराया, बीज उर्वरक खाद सिंचाई जैसे भौतिक साधनों के उपयोग पर होने वाली खर्च, हजारों और ऐसी भवनों पर मूल्य हास, कार्यशील पूंजी पर ब्याज, पंपसेट आदि के संचालन के लिए डीजल बिजली, और आरोपित पारिवारिक श्रम का मूल्य भी शामिल होते हैं।

यह लागत प्रति क्विंटल अनाज उत्पादन के लिए गणना होता है। केंद्रीय बजट 2018-19 में बताया गया कि किसी भी फसल का एमएसपी (Minimum Support Price 2024) जब निर्धारित होती है तो वह अवसर लागत का कम से कम डेढ़ गुना तय करना चाहिए , कहा गया था। 

सरकार ने विपणन सीजन 2023-24 के लिए खरीफ फसल का एमएसपी (Minimum Support Price 2024) बढ़ाकर उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित और फसल को प्रोत्साहित करते हुए निम्नानुसार समर्थन मूल्य (Minimum Support Price 2024) और फसल का लागत Cost -KMS निर्धारित  की गई है।

  • धान सामान्य का रेट (MSP) – इस साल 2183 रुपये प्रति क्विंटल है, पिछले साल 2040 रुपये था , 143 रुपये बढ़ाया गया है। फसल लागत (2023-24)-1455 रुपये प्रति क्विंटल  है। इस प्रकार निर्धारीत समर्थन मूल्य  लागत का  150% गुना है।
  • धान ग्रैड -A का रेट (MSP) – इस साल 2203 रुपये प्रति क्विंटल है, पिछले साल 2060 रुपये था , 143 रुपये बढ़ाया गया है। फसल लागत (2023-24)-1455 रुपये प्रति क्विंटल  है।
  • जवार हाइब्रिड का रेट (MSP) – इस साल 3180 रुपये प्रति क्विंटल है, पिछले साल 2970 रुपये था , 210 रुपये बढ़ाया गया है। फसल लागत (2023-24)-2120 रुपये प्रति क्विंटल है।
  • जवार मलडांडी  का रेट (MSP) – इस साल 3225 रुपये प्रति क्विंटल है, पिछले साल 2990 रुपये था , 235 रुपये बढ़ाया गया है। फसल लागत (2023-24)-2120 रुपये प्रति क्विंटल है।
  • बाजरा  का रेट (MSP) – इस साल 2500 रुपये प्रति क्विंटल है, पिछले साल 2350 रुपये था , 150 रुपये बढ़ाया गया है। फसल लागत (2023-24)-1371 रुपये प्रति क्विंटल है।
  • रागी का रेट (MSP) – इस साल 3846 रुपये प्रति क्विंटल है, पिछले साल 3578 रुपये था , 268 रुपये बढ़ाया गया है। फसल लागत (2023-24)-2564 रुपये प्रति क्विंटल है।
  • मक्का का रेट (MSP) – इस साल 2090 रुपये प्रति क्विंटल है, पिछले साल 1962  रुपये था , 128 रुपये बढ़ाया गया है। फसल लागत (2023-24)-1394 रुपये प्रति क्विंटल है।
  • मक्का का रेट (MSP) – इस साल 2090 रुपये प्रति क्विंटल है, पिछले साल 1962  रुपये था , 128 रुपये बढ़ाया गया है। फसल लागत (2023-24)-1394 रुपये प्रति क्विंटल है।
  • तुअर/अरहर का रेट (MSP) – इस साल 7000 रुपये प्रति क्विंटल है, पिछले साल 6600  रुपये था , 400 रुपये बढ़ाया गया है। फसल लागत (2023-24)-4444 रुपये प्रति क्विंटल है।
  • मूंग का रेट (MSP) – इस साल 8558 रुपये प्रति क्विंटल है, पिछले साल 7755   रुपये था , 803 रुपये बढ़ाया गया है। फसल लागत (2023-24)-5705 रुपये प्रति क्विंटल है।
  • उड़द का रेट (MSP) – इस साल 6950 रुपये प्रति क्विंटल है, पिछले साल 6600  रुपये था , 350 रुपये बढ़ाया गया है। फसल लागत (2023-24)-4592  रुपये प्रति क्विंटल है।
  • मूंगफली का रेट (MSP) – इस साल 6377 रुपये प्रति क्विंटल है, पिछले साल 5850   रुपये था , 527 रुपये बढ़ाया गया है। फसल लागत (2023-24)-4251 रुपये प्रति क्विंटल है।
  • सूर्यमुखी का रेट (MSP) – इस साल 6760 रुपये प्रति क्विंटल है, पिछले साल 6400   रुपये था , 360 रुपये बढ़ाया गया है। फसल लागत (2023-24)-4505 रुपये प्रति क्विंटल है।
  • सोयाबीन(पीला) का रेट (MSP) – इस साल 4600 रुपये प्रति क्विंटल है, पिछले साल 4300   रुपये था , 300 रुपये बढ़ाया गया है। फसल लागत (2023-24)-3029 रुपये प्रति क्विंटल है।
  • तिल का रेट (MSP) – इस साल 8635 रुपये प्रति क्विंटल है, पिछले साल 7830 रुपये था , 805 रुपये बढ़ाया गया है। फसल लागत (2023-24)-5755 रुपये प्रति क्विंटल है।
  • रुई का रेट (मीडियम स्टेपल) (MSP) – इस साल 6620 रुपये प्रति क्विंटल है, पिछले साल 6080   रुपये था , 540 रुपये बढ़ाया गया है। फसल लागत (2023-24)-4411 रुपये प्रति क्विंटल है।
  • रुई का रेट (लॉंग स्टेपल) (MSP) – इस साल 7020 रुपये प्रति क्विंटल है, पिछले साल 6380   रुपये था , 640 रुपये बढ़ाया गया है। फसल लागत (2023-24)-4411 रुपये प्रति क्विंटल है।

नोट- इस वर्ष सबसे ज्यादा पैसे में समर्थन मूल्य में वृद्धि तिल मे 805 रुपए और प्रतिशत में वृद्धि से ज्यादा बाजरे में 82 % हुई है।

हमारे और लेख

जानिए इस वर्ष किसान कौन सी धान का किस्म लगाने की बात ज्यादा कर रहें हैं? प्रमाणित धान या Best Hybrid धान (खरीफ 2023)

Pmkisan (प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना) की 14 वीं किस्त किसानों के खाते में डालने से पहले शासन का क्या निर्देश है। कहीं आप भी चूक तो नहीं जाएंगे अगर यह कमी रही तो Best info जाने…

Chia Seeds (जंगली तुलसी के फायदे) in Hindi । Benefits of Chia Seeds in Hindi । A2Z Best Information

80 / 100

Comments are closed.