महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ में हुआ लागू। विवाहित महिलाओं को मिलेगा 1000 रुपये प्रति माहिना (12000 रु. सालाना वित्तीय सहायता)

महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ (2024)

आज छत्तीसगढ़ शासन नें कैबिनेट के बैठक में छत्तीसगढ़ के महिलाओं को सशक्त महिला, मजबूत प्रदेश बनाने के उद्देश्य से आज दिनांक 31/01/2024 से महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ में लागू कर दिया है। इस योजना के लागू होने का इंतजार राज्य के सभी महिलाओं को बहुत दिनों से थी। अब महिलाओं का उनका इंतजार हुआ खत्म ।

महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ के तहत प्रदेश के महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये के दर से साल का 12000 रुपये का वित्तीय सहायता किया जावेगा। छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी नें ट्विटर के माध्यम से भी महतारी वंदन योजना का जारी करने की जानकारी दिए हैं, और बताएं हैं कि इस योजना के तहत राज्य के 21 वर्ष से अधिक आयु की विवाहित महिलाओं के अलावा विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाओं को भी प्रति माह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता किया जाएगा। महिलाओं के बीच यह योजना सबसे ज्यादा चर्चा में है।

अभी पूर्णतः गाइड्लाइन नहीं आया है, ऊपरोक्त के अलावा और क्या-क्या नियम है। बहुत ही जल्द महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ से संबंधित Notification  जारी होने के संभावना है।

यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन संचालित होंगी। आज से पहले शासन का एक पत्र जारी हुआ था , जिसमें जनता से अपील किया गया था कि अभी योजना चालू नहीं हुआ है, फर्जी फॉर्म भराने वालों से सावधान रहने की बात कही गई थी। लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए गलत अफवाह फैलाकर लोगों को ठग सकतें हैं।

चुनाव से पहले राज्य के महिलाओं को महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ से लाभ प्राप्त करने हेतु अनलाईन एवं ऑफलाइन फॉर्म भरकर जिला भाजपा कार्यालय में फॉर्म जमा कराया जा रहा था। जिसमें अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 9024662266 भी जारी किया गया था, इसके अलावा महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ में पंजीयन करने के लिए बार कोड भी दिया गया था। इसमें राज्य के अधीनकांश महिलायें फॉर्म भरे थे।

महतारी वंदन योजना अंतर्गत पहला किस्त मार्च 2024 पहले सप्ताह में मिलने का संभावना है। इस पर शासन द्वारा पूरी तैयारी किया जा रहा है। फरवरी में फॉर्म भरना शुरू होने का पूरा संभावना है।

महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ फॉर्म राज्य हेतु अनाधिकृत आवेदन पत्र भराये जाने के संबंध में शासन का दिनांक – 23/01/2024 जारी पत्र पढ़ें 

महतारी वंदन योजना शासन का पत्र
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ शासन का पत्र

महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़

“मोदी की गारंटी” के अंतर्गत जनहित में किये गए वादों को पूरा करने की कड़ी में भाजपा सरकार द्वारा कैबिनेट के अहम बैठक में महत्वपुर्ण फैसला लेते हुए महतारी वंदन योजना अंतर्गत राज्य के विवाहित महिलाओं को साल में कुल 12000 रुपये देने की मंजूरी प्रदान किया गया है। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत लाभ उन महिलाओं को दिया जावेगा जिनका उम्र 1 जनवरी 2024 तक 21 वर्ष से अधिक हो।

महतारी वंदन योजना अंतर्गत लाभ के पैसे का भुगतान प्रतिमाह 1000 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में DBT के मध्यम से दिए जाएंगे।

महतारी वंदन योजना में DBT वाला खाता क्या है?

DBT का अर्थ डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर है, मतलब बिना खाते नंबर का लाभार्थी के खाते में सफलतापूर्वक पैसे भेजना। अधिकतर देखा गया है कि लोगों के आधार कार्ड और बैंक पासबुक में नाम अलग- अलग रहता है, किसी के नाम के स्पेलिंग गलत तो किसी का सरनेम गलत। इस गलती के कारण लोगों के बैंक KYC नहीं हो पाता। KYC का मतलब बैंक पासबुक में आधार लिंक होना। बैंक खाते में kyc तभी होता है जब आधार कार्ड और खोलाया गया बैंक पासबुक में एक जैसा नाम हो, किसी भी प्रकार की त्रुटी ना हो।

जब किसी योजना अंतर्गत फॉर्म भरा जाता है, भरने के दौरान भी गलती से खाता नंबर या ifsc code या बैंक का नाम इत्यादि गलत भरा जाता है। इसके कारण भी सरकार द्वारा भेजे गए पैसे अधिकांश लाभार्थियों के खाते में नहीं पहुच पाता था। पैसे नहीं मिलने के कारण से लोग इधर-उधर पैसे प्राप्त करने भटकते थे।

ऊपरोक्त कारणों से शासन DBT के मध्यम से पैसा भेजना शुरू किया। जिनका आधार कार्ड जिस बैंक में लिंक है, मतलब जिनका जिस बैंक में kyc हुआ है, उस बैंक में ऑटोमैटिक पैसा भेज दिया जाता है। चूंकि आधार नंबर सभी का एक ही होता है, इसलिए DBT के मध्यम से पैसा भेजने पर 100 % लाभार्थी के खाते में पैसा चला जाता है।

महतारी वंदन योजना बैंक खाते में DBT कैसे चालू करें?

इसके लिए आपको अपने जिस बैंक में आपका खाता है वहाँ जाना पड़ेगा, और लोक सेवा केंद्रों में बैंक से DBT शुरू करने वाला फॉर्म मिलता है या सादे कागज में ब्रांच मैनेजर को पत्र लिखना पड़ेगा, पत्र/फॉर्म के साथ अपना बैंक पासबुक और अपने आधार कार्ड का छायाप्रति लगाकर बैंक में जमा करना है। बैंक द्वारा आपके खाते में DBT चालू करने के 15 दिन अपडेट होने मे लगता है।

बैंक पासबुक और आधार कार्ड में नाम अलग- अलग होने पर DBT के लिए क्या करें?

1. अगर संभव हो तो इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) (डाँक घर) में 200 रुपये में तुरंत DBT वाला खाता खोल दिया जाता है, जिसमें dbt 15 दिनों के अंदर चालू हो जाता है।

2. आधार कार्ड के हिसाब से अपने बैंक में जाकर आवेदन देकर अपने बैंक खाते में नाम को सुधरवाया जा सकता है।

3. अगर ऊपरोक्त दोनों नहीं कर पाएंगे तब अपने बैंक पासबुक के हिसाब से आधार कार्ड को अपने नजदीकी आधार पंजीयन केंद्र में जाकर सुधार कराया जा सकता है, फिर इस सुधरे हुए आधार कार्ड को बैंक में देकर kyc कराकर खाते में DBT चालू कराया जा सकता है।

अगर खाते में DBT चालू है/ KYC हो गया है तब आप अपने खाते में अपने आधार कार्ड से कहीं से भी पैसा निकासी और जमा कर सकते हैं, बार-बार बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती है।

महतारी वंदन योजना के लिए DBT वाला बैंक खाता क्या है? जानिए क्यों है बहुत जरूरी ? Best Scheme 2024

माननीय मुख्यमंत्री जी का महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ लागू का ट्वीट नीचे पढ़ें

महतारी वंदन योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के महिलाओं के साथ लिंग विभेद, असमानता, जागरूकता की कमी होने के फलस्वरूप समाज में महिलाओं के विरुद्ध भेदभाव को समाप्त करने के साथ ही उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाना है।  महतारी वंदन योजना से महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक स्वावलंबन को भी बढ़ावा मिलेगा।

87 / 100