गेहूं की पत्तियों का पीला होना, समस्या का कारण और सही उपचार @2024

गेहूं की पत्तियों का पीला होना (Leaf Yellowing Problem of Wheat)

गेहूं में पीलापन आना वर्तमान में मुख्य समस्या बन गई है क्योंकि अभी लगभग सभी के खेत में रबी फसल गेहूं लगा हुआ है और वह पीला पड़ रहा है। यह लगभग 1 से 1.5 माह के फसल में ज्यादा समस्या आता है।

गेहूं की पत्तियों का पीला होने का निम्न कारण हो सकता है

1. अधिक मात्रा में जल भराव होने से भी जड़ में सड़न होना शुरू हो जाता है जिसके कारण से जड़ सड़ने लगता है। इसके फलस्वरुप पौधे पानी खींचने में असमर्थ हो जाता है और वह पीला होने लगता है।

2. गेहूं के जड़ में फफूंद का संक्रमण होने से भी जड़ के बाहरी छाल गलने  लगता है जिसके कारण से गेहूं जड़ के माध्यम से पानी अवशोषण करने में असक्षम हो जाता है। इसके फलस्वरुप पानी के अभाव में पत्तियां पीली पड़ने लगती है। इससे प्रभावित गेहूं के पौधे को उखाड़कर देखने पर जड़ सड़ा हुआ और उसमे सफेद फफूंद लगा हुआ दिखता है।

3. गेहूं में पोषक तत्वों की कमी के कारण से भी पत्तियों का रंग पीला पड़ने लगता है जैसे- यूरिया (नाइट्रोजन) की कमी होने से  पुरानी पत्तियां (निचली पत्तियां) पीली पड़ने लगती है और अगर आयरन और सल्फर की कमी हो तो  नई पत्तियां (ऊपरी पत्तियां) पीली पड़ने लगती है।

4. आजकल गेहूं में भी जड़ माहू (Root Aphid) का अटैक बढ़ते जा रहा है। जड़ माहू से प्रभावित गेहूं के पौधे भी पीले पड़ने लगता है। पौधे को उखाड़कर देखने पर जड़ में बारीक छोटा-छोटा माहू देखने को मिल जाता है।

गेहूं की पत्तियों का पीला होने का उपचार

1. गेहूं में अनावश्यक पानी ना भरने दें।

2.  लक्षण 3 के अनुसार अगर यूरिया की कमी हो तो यूरिया डालना चाहिए। अगर सल्फर और आयरन की कमी हो तो लगभग 5-7 किलो सल्फर + 0.5-1 किलो फेरस सल्फ़ेट प्रति एकड़ डालना चाहिए।

3. अगर फफूंद का लक्षण है तो मेनकोजेब 1 किलो प्रति एकड़ + 5 किलो सल्फर प्रति एकड़ डालना चाहिए।

4. अगर जड़ माहू (Root Aphid) का लक्षण हो तो क्लोरोपायरीफास (कोई भी प्रतिशत मात्रा वाले) या फिपरोनील कीटनाशक का छिड़काव करें।

5. खेत में प्रति एकड़ काम से काम 25-30 किलो पोटाश का उपयोग जरूर करें। यह पौधों के प्रकाश संश्लेषण कृपया और जड़ के माध्यम से पानी अवशोषण में मुख्य योगदान डेटेम हैं।


और पढ़ें – श्री विधि से गेहूं की खेती। धान के जैसे गेहूं लगाने का श्री विधि, फोटो सहित पुरी जानकारी। मेडागास्कर पद्धति से गेहूं की खेती।

62 / 100