2 या 2 से अधिक किटनाशक का घोल, फफूंद नाशक दवाई को एक साथ मिलाकर छिड्क सकतें हैं की नही, यह आसानी से पता कर सकते हैं। जानिए कैसे?

कीटनाशक का घोल

वर्तमान में किसानों के खेत में एक साथ कीड़ा एवं रोग एक साथ लगते हैं जिसके कारण किसानों को कीटनाशक एवं फफूंफ नाशक एवं जीवाणु नाशक दवाइयां को एक साथ मिलाकर छिड़काव करना पड़ता है।

किसानों को दवाई छिड़कने के लिये लिए मजदूर उपलब्ध नहीं हो पता इस कारण से भी दो या दो से अधिक दवाइयां को एक साथ मिलाकर छिड़काव करना मजबूरी हो जाता है ।

लेकिन किसानों के पास दुविधा यह होता है कि दो से अधिक कीटनाशक दवाइयां को मिलने से आपस में रिएक्शन हो करके उसका असर खत्म हो जाता है।

और फ़सलों पर विपरीत प्रभाव भी पड़ जाता है फिर वह दवाई कितना भी महंगा क्यों ना हो काम नहीं करता है।

इसलिए किसानों को यह जानना बहुत जरूरी है कि कौन-कौन सी दवाई को वह मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं जिससे रिएक्शन भी ना हो और काम भी अपना-अपना सही तरीके से करें।

और किट रोग का नियंत्रण भी अच्छे से करें। इसको जानने का सबसे आसान तरीका यह है कि सबसे पहले कांच का गिलास लेना चाहिए जो पारदर्शी हो और उसमें जिन-जिन दवाइयां को मिलाकर छिड़काव करना चाहते हैं उनको थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लेकर एक साथ गिलास में घोलने चाहिए और घोलने के बाद निम्न लक्षण चेक करना चाहिए।

जैसे- पहला- क्या गिलास गर्म हो जा रहा है।

दूसरा- क्या दो से अधिक दवाई को मिलने से गिलास के तल में रिएक्शन होने के बाद कुछ जम जा रहा है।

तीसरा-  पानी का रंग कुछ अलग से बदला जा रहा है जैसे एक दवाई डालने के बाद अगर नीला हो रहा है तो दूसरा दवाई डालने के बाद उसका कलर कुछ अलग सा रंग में बदल जा रहा है।तो समझ लिजिये दवाई में रिएक्शन हो रहा है।

चौथा- गिलास का पानी दवाई बनाने के बाद अचानक से ठंडा या गर्म हो जा रहा है।

उपरोक्त में से कोई भी लक्षण अगर दिखाई देता है तो समझिये दवाई एक दूसरे से रिएक्शन कर रहे है।

ऐसे में उस दोनो या तीनो दवाई को मिलाकर छिड़काव ना करें। उनको अलग-अलग ही मिलाकर या  दूसरे दवाई के साथ में मिलाकर छिड़काव करें।

और अगर गिलास में घोलाने पर  जिन दवाइयां में आपको उपरोक्त रिएक्शन नही दिख रहा हो, जैसे-  अगर वह मिलने के बाद पानी में पूरी तरीके से घुल जाता है , कोई भी अलग से रंग प्रदर्शित नहीं करता है,  ना पानी गर्म या ठंडा होता है , और नहीं तल में गिलास का कुछ जम रहा है तो समझिए दवाई मिलाकर छिड़काव किया जा सकता है कोई रिएक्शन नहीं होगा।

इस प्रकार हम जान सकते हैं कि कौन सी दवाई को मिलाकर छिड़काव किया जा सकता है

54 / 100