Guinea Pig Farming- गिनी पिग पालन के लिये क्या करते हैं और इसकी खेती से कैसे लाभ कमाया जा सकता है (2024)

Guinea Pig Farming

guinea pig

Table of Contents

परिचय (introduction)

गिनी पिग एक छोटे नस्ल का बहुत ही मजबूत कद काठी का जीव है जो किसी भी प्रतिकूल मौसम में रह जाता है । इनकी पाचन शक्ति इतनी मजबूत होती है कि यह किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थ को खाकर उसे आसानी से बचा लेता है । यह चूहे से बड़ा व खरगोश से छोटा आकार का होने के कारण किसी भी जगह आसानी से रखा जा सकता है यह मूलतः अफ्रीका और अमेरिका देशों की नस्ल है ।

हमारे देश में गिनी की कद काठी व चेहरे की बनावट सुकर की तरह दिखने के कारण विदेशों में इसे गिनी सुकर (guinea pig ) के नाम से जाना जाता है।गिनीपिग फ़ार्मिंग (Guinea pig farming)एक बहुत ही लाभ का व्यवसाय है ।

गिनी पिग की प्रजाति (Varieties  of Guinea Pig)

इसके मुख्य 9 प्रजातियां  (varieties) प्रचलित है।  Abyssinian, Teddy, Silkie, Peruvian, Skinny, Coroner, Crested, American. इन प्रजाति के गिनीपिगों  में मुख्य रूप से अमेरिकन गिनी पिग व्यवसायिक रूप में सबसे सरल व आसान हैं ।

गिनी पिग का उपयोग (Use of Guinea Pig )

यह मुख्य रूप से तीन जगह पर उपयोग में लाए जाते हैं । पालतू जानवरों के रूप में, प्रयोगशालाओं में और भोजन के रूप में क्योंकि हमारे देश में इनका इस्तेमाल प्रयोगशालाओं व पालतू पशुओं के रूप में किया जाता है जबकि विदेशों में सबसे अधिक इनका उपयोग भोजन के रूप में किया जाता है ।

guinea pig farming
guinea pig farming

गिनी पिग की विशेषताएं (Characters of Guinea Pig)

गिनी पिग ओं की प्रजनन क्षमता अत्यधिक होती है एक मादा गिनी पिग प्रत्येक तीन माह में बच्चों को जन्म देती है । एक मादा गिनी पिग साल में 4 बार वह 5 साल में 20 बार बच्चे जनती है । एक मादा एक बार में 3 से 6 बच्चे को जन्म देती है । गिनी पिग के बच्चे जन्म से ही खुली आंखों वह पूरी बाल सहित पैदा होते हैं । जन्म के 45 दिनों में बच्चे बिक्री लायक हो जाते हैं । गिनी पिग के बच्चों का वजन 45 दिनों में 200 से ढाई 250 हो जाता है ।

गिनी पिग वजन से नहीं बल्कि प्रति नग ₹200 की दर पर विक्रय होते हैं । गिनी पिग 7 मादा एवं 3 नर की संख्या में रखे जाते हैं । इनके बच्चों को दूध पिलाने एवं देख-रेख की आवश्यकता नहीं पड़ती । गिनी पिग में किसी प्रकार की बीमारी नहीं पाई जाती । गिनीपिग व उनके बच्चों को अलग से vitamin, mineral एवं calcium का टीकाकरण (vaccinations) की आवश्यकता नहीं पड़ती । इनके बच्चों में मृत्यु दर (death rate) ना के बराबर होती है ।

गिनीपिग व्यवसाय से लाभ (Income from Guinea Pig business)

यदि आप 5 यूनिट गिनीपिग से व्यापार प्रारंभ करते हैं, जिसमें आपको 35 मादा व 15 नर प्राप्त होते हैं । एक मादा एक बार में 3 से 6 बच्चों को जन्म देती है । (हर 3 माह में) । यदि हम मान के चलेगी एक मादा से केवल 3 बच्चे ही प्राप्त होते हैं तो 35 मादाx 3 बच्चे= 105 बच्चे प्राप्त हुए । कंपनी ₹200 प्रति नग की दर से गिनी पिग के बच्चों को खरीदने का कानूनी अनुबंध करती है 5 वर्ष के लिए । तो 105 बच्चे x ₹200= 21000 रुपए प्राप्त हुए ।(हर 3 माह में) अर्थात प्रतिमा आय प्राप्त हुई ₹7000 ।

विशेष टीप:-गिनी पिग के बच्चे 45 दिनों में ₹200 प्रति मिनट की दर से विक्रय किए जाते हैं ।

अन्य पशु व्यवसाय की तुलना में गिनीपिग फार्मिंग (Guinea pig farming)100% आसान व लाभप्रद

इस व्यवसाय में पूंजी केवल एक बार ही लगानी होती है । और गिनी पिग के बच्चों को कंपनी ही खरीदती है । एक unite (10 नग) गिनीपिग को रखने के लिए 3 x 2 feet की जगह पर्याप्त है । गिनीपिग का पालन आप घर, कमरा, आंगन, छत और farm इत्यादि जगह पर रखकर किया जा सकता है । गिनीपिग को पिंजरे में नहीं जमीन पर रखकर पाला जाता है । गिनीपिग की प्रतिदिन की खुराक मात्र 50 ग्राम होती है ।

यह किसी भी प्रकार के अनाज, चुनी, चोकर रसोई घर का बचा खाना, पेड़ों व सब्जी के पत्ते, हरी घास इनके पसंदीदा भोजन होते हैं । गिनीपिग व्यवसाय में बिजली पानी की अधिक आवश्यकता नहीं पड़ती । 25 यूनिट गिनी की देखभाल में केवल एक मजदूर पर्याप्त है । 500 गिनीपिग के बच्चों को रखने के लिए 10 x 10 जगह पर्याप्त होती है । गिनीपिग के रहने वाले स्थान को रोज सफाई करने की आवश्यकता नहीं पड़ती । क्योंकि यह अपना मल स्वयं ही खा जाते हैं । एक गिनी पिग पर प्रतिदिन भोजन खर्च मात्र एक रुपए आता है ।

[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]

व्यवसाय कैसे आरंभ करें(How to Start a Guinea Pig Farming Business)

अलग -अलग कंपनी में Price अलग हो सकते हैं । लगभग  2500 से 3000 रुपये  जमा कर कंपनी में registration कराना होता है प्रति यूनिट गिनीपिग की कीमत लगभग  ₹21000-22000 पड़ता  है । आप जितनी यूनिट के व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते हैं । उसका 50 % पैसा कंपनी के AC/DD या कैश के माध्यम से जमा करना होता हैं । यूनिट की बाकी शेष राशि यूनिट डिलवरी के पहले कंपनी में जमा कराना होता  है ।

यूनिट बुकिंग कराने के 30 दिनों के अंदर कंपनी व्यवसाई के बताए हुए स्थान पर गिनीपिग पहुंचा कर देती है। यदि आप तत्काल गिनी पिग यूनिट प्राप्त करना चाहते हैं तो कंपनी में यूनिट की पूरी राशि जमा कर गिनीपिग व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं ।

गिनी पिग की प्रति यूनिट ₹21000 में निम्न वस्तुएं दी जाती है

7 मादा + 3 नर =10 नग गिनी पिग, खाने में पानी पीने का बर्तन 2 नग,गिनीपिग

यूनिट को रखने का घर 3 X 2 feet = 1 नग, Registration kit -training-transporting-हेमाली नि: शुल्क।

 कंपनी द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं

गिनीपिग यूनिट पहुंचाने एवं बच्चों को लाने का कार्य कंपनी द्वारा नि: शुल्क । व्यवसायिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर की सुविधा । नेट बैंकिंग की तहत व्यवसाई के खाते में पैसा डालने की सुविधा । ( I.D.B.I. बैंक हेड ब्रांच ) से कंपनी का अनुबंध अर्थात राज्य के सभी जिलों में कृषि ऋण के तहत वार्षिक ब्याज दर पर लोन दिलाने की सुविधा उपलब्ध करातें हैं। यह सुविधाएँ कंपनी के हिसाब से अलग हो सकती है ।

हमारे और भी लेख

बकरी पालन 

खरगोश पालन 

Urea से पैरा उपचार कैसे करें। क्यू करते हैं?

 

 

86 / 100

Comments are closed.