धान के तना छेदक किट के लिए असरदार टॉप 5 किटनाशक दवाई का नाम एवं प्रति एकड़ मात्रा

धान के तना छेदक किट (Stem Borer Insect of Paddy)

तना छेदक किट का लक्षण 

इसका अटैक नर्सरी अवस्था तथा गभोट अवस्था दोनों में होता है । नर्सरी अवस्था में तना छेदक से प्रभावित धान का पेड़ का बीच वाली तना पीला पड़कर सुख जाता है । और जब गभोट अवस्था में इसका अटैक होता है तो धान का पेड़ हरा होता है लेकिन बाली सफेद रंग का होकर सुख जाता है , जैसे बाली वाला तना नीचे से कोई काट दिए हो । दानों में दूध भी नहीं भरता है इसकरण दानें नहीं बनतें हैं । पौधे को फाड़कर देखने पर तना छेदक का इल्ली आसानी से दिख जाता है ।

tana chedak ki dawa
तना छेदक किट से प्रभावित पौधा

धान के तना छेदक किट का प्रकार

यह मुख्यतः 5 प्रकार का होता है – पहला पीला तना छेदक (Yellow stem borer) , दूसरा सफेद मुख वाले तना छेदक (White Headed Stem Borer) , तीसरा सामान्य तना छेदक (Stem Borer), चौथा गुलाबी तना छेदक (Pink stem borer) और काला तना छेदक (dark headed stem borer) । इन पांचों  में से सबसे ज्यादा हानिकारक पीला तना छेदक होता है ।

धान का तना छेदक कीट
     धान का पीला तना छेदक कीट

धान के तना छेदक किट का नियंत्रण 

हमेशा अपने खेत का निरीक्षण करते रहना चाहिए , जैसे ही इसका लक्षण दिखे तुरंत सही दवाई का छिड़काव करें । तना छेदक एक साथ पूरे खेत में नहीं लगता है , यह हमेशा ग्रुप में (एक निश्चित क्षेत्र) में पहले लगता है , फिर यहाँ से अलग अलग जगहों पर नियंत्रित नहीं होने पर फैलता है । इस लिए शुरुवाती लक्षण दिखे तो पूरे खेत में दवाई डालने से अच्छा जहां -जहां लगा है वहाँ – वहाँ पर थोड़ा एरिया बढ़ाकर किटनाशक का  छिड़काव करना चाहिए । इससे किट भी नियंत्रिक होगा और खर्चे भी कम होगा ।

तना छेदक किट के लिए प्रभावकारी सही दवाई (किटनाशक )tana chedak ki dawa

जब धान बड़ा हो जाए , छिड़काव करने में परेशानी हो तो दानेदार किटनाशक का प्रयोग करें जैसे –

  1. Chlorantraniliprole 0.4% GR – यह दवा फटेरा और कोराजन के नाम से फेमस है  . 4kg प्रति एकड़ 
  2. Imidachlorprid 0.3 G – 5 kg प्रति एकड़ 
  3. cartap Hydrochloride 4G – 10 kg प्रति एकड़ 
  4. fipronil 0.3 G – 10 kg प्रति एकड़ 

जब धान 1.5 – 2 माह तक का हो या पौधे छोटे हो तो , स्प्रे वाले किटनाशक का प्रयोग करना चाहिए जसे –

  1. Chlorantraniliprol 18.5 SC – 60 ml प्रति एकड़ 
  2. Flubendiamide 20 WP – 50 gram प्रति एकड़ 
  3. Thiaclopride 21.7 SC – 200 ml प्रति एकड़ 
  4. Cartap Hydrochloride 75 % SG – 200 gram प्रति एकड़ 
  5. Flubendiamide 19.92 % + Buprofezin 20% SC – 350 ml प्रति एकड़ 

Note– ऊपरोक्त लिखा गया किटनाशक दवाई IRRI कटक उड़ीसा के द्वारा Recommended है । लिखा गया किटनाशक दवाई रासायनिक नाम में है । बाजार में यह कई नामों से मिल सकता है , लेकिन अच्छी कंपनी का ही दवाई उपयोग करें । ऊपरोक्त में से कोई 1 ही दवाई का प्रयोग करें और अगर काम ना करें तो दूसरी बार दूसरी दवाई डालें । एक ही दवाई का बार बार उपयोग करने से कीटों में प्रतिरोधक क्षमता आ जाता है फिर दवाई काम नहीं करता ।

धान का जीवाणु झुलसा रोग – धान का खड़ी फसल हो जाता है पैरा , Best 2 से 3 दवाई ही यह रोग नियंत्रित कर पाता है, जानिएधान में जीवाणु झुलसा रोग

dhan ka jivanu jhulsa rog

जानिए हम कैसे असली और नकली पोटाश खाद (डूब्लीकेट) को कैसे पहचान सकतें हैं , बहुत आसानी से 5 मिनट में

dublicate potash khad

धान पेनिकल माइट किट से सावधान:- पिछले 4-5 सालों से हो रही है धान की बाली बदरंग (बदरा) ,जाने इसका कारण व निवारण

धान में बदरा

77 / 100