Declare Insecticide (Diafenthiuron 50% WP) डिक्लेर (थ्रीप्स और अन्य चूसने वाले कीटों का कीटनाशक दवा)

Declare Insecticide (Diafenthiuron 50% WP)  डिक्लेर

डायफेन्थुरॉन 50% डब्ल्यु पी एक बहुपयोगी कीटनाशक है। यह कीट को लकवाग्रस्त कर देता है, जिससे वे अपनी मृत्यु तक यानी करीब 4-5 दिन फसल पर सुस्त पड़े रहते हैं।इस किटनाशक का ज्यादा उपयोग कपास में लगने वाले सफेद मक्खी, माहो, चुरदा, तेला तथा पत्ता गोभी में लगने वाले हीरक पतंगे, मिर्ची में लगने वाले मकडियों, बैंगन में लगने वाले सफेद मक्खी और ईलाइची में लगने वाले चुरदा और तना छेदक कीटों के रोकथाम के लिए की जाती है। इसमें सक्रिय तत्व के रुप में उत्पादन के एक किलो में 500 ग्राम डायफेन्थुरॉन(Diafenthiuron 50% WP) किटनाशक रसायन है ।

डायफेन्थुरॉन(Diafenthiuron 50% WP)  का छिड़काव का सही समय

पहला छिड़काव पहली बार कीटों के नजर आने पर और उसके बाद 1-2 छिड़काव 15 दिनों के अंतर से कीटों की मौज़ूदगी के आधारपर ।
पत्ता गोभी : रोपाई के 30 दिनों के बाद या पहली बार कीट नज़र आने परपहला छिड़काव तथा कीट आक्रमण की गंभीरता के अनुसार 10-15 दिनों के अंतर से 2-3 छिड़काव ।

डायफेन्थुरॉन(Diafenthiuron 50% WP)  किटनाशक उपयोग के लिए निर्देश

उत्पाद की लिखित मात्रा लीजीए और उसे थोडे से पानी के साथ अच्छी तरह से मिलाइए । निर्दिष्ट मात्रा का बाकी पानी भी अच्छी तरह से हिलाकर मिला लिजीए तथा किसी भी योग्य स्प्रेयर से पूरी फसल में छिड़काव कीजिए ।

छिड़काव में सावधानियाँ : स्प्रे तैयार करने के लिए खाना पकाने के बर्तनों का इस्तेमाल मत किजीए। स्प्रे के घोल को हिलाने के लिए लकड़ी का प्रयोग करें।

त्वचा से स्पर्श से बचाव के लिए दस्तानों पहने। सांस के साथ अंदर लेने और आंखों से सम्पर्क से भी बचे । स्प्रे करते समय सुरक्षात्मक कपडे, मास्क, चशमा, बूटस आदी पहने और स्प्रे की फुहार के सामने न आए। नोजल्स में मुंह से फुक न मारे, उठाते, रखते या प्रयोग करते समय खाना, पीना थुम्रपान नहीं करना चाहिए । बाकी बचे स्प्रे घोल का भंडारण न करें।

प्रति दिन प्रयोग के बाद स्प्रेयर, बाल्टियों तथा अन्य बर्तनें को पानी से धोएं। कार्य समाप्त होने के बाद हाथों को साबुन और ढेर सारे पानी से धोइए। बची हुई स्प्रे सामग्री को झरनों, तालाबों, नहरों आदी में बहाकर या स्प्रेयर्स, दूषित बाल्टियों आदी को उनमें धोकर उनको दूषित मत कीजिए। यदि मधुमक्खियों सक्रिय हो तो स्प्रे मत कीजीए । यदि विष चढ़ने का कोई भी चिन्ह दिखाई दे तो तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करें ।

डायफेन्थुरॉन (Declare Insecticide) का विषबाधा के लक्षण

विषबाधा के लक्षणों में उदासीन व्यवहार, धराशायी, सुस्ती, पाइलोइरेक्शन, सिर दर्द, चक्कर आना, डरना, जी मिचलाना, उल्टी आना, धुधला दिखाई देना, पसीना आना तथा मुह से लार गिरना जैसे लक्षण देखे गये है।

किटनाशक का प्राथमिक उपचार : प्रभावित व्याक्ति को प्रदूषित जगह से हवादार कमरे या खुली हवा में ले जाए और तापमान से बचाए ।

विषबधा के लक्षण दिखाइ देने परः तुरंत चिकित्सक को बुलाइए। त्वचा में लगने परः प्रदुषित कपड़ों को उतार दें तथा शरीर के प्रभावित हिस्सों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोए।

किटनाशक का आंखों में चले जाने पर : आंखों को कुछ देर तक साफ पानी से अच्छी तरह छपछपाइए । निगले जाने परः पानी में मेडिसिनल चारकोल की काफी मात्रा घोलकर बार-बार दें।

सुचना : कभी भी मुर्छित मरीज को मुँह से कुछ भी नही देना चाहिए। उल्टी कराने की कोशिश न करें ।

Declare Insecticide के लिए प्रतिविष

कोई विशेष प्रतिविष नहीं । लक्षणों के अनुसार उपचार करें ।

किटनाशक डिब्बों का निपटारा:

1. पर्यावरण का प्रदूषण बचाने के लिए डिब्बे, बचा हुआ घोल / पदार्थ मशीनों की धोवन और खाली डिब्बों का निपटारा सुरक्षित स्थान पर करें ।

2. उपयोग किए गए डिब्बे/पैकेजों को वैसे ही बाहर नही छोड़ देना चाहिए । इस प्रकार उनका दुबारा उपयोग बचाया जा सकता है ।

3. पैकेजो/डिब्बों को तोड़-मोडकर आबादी से दूर जमीन में गाड देना चाहिए ।

Declare Insecticide का संग्रहण कैसे करें ?

1. कीटनाशक के डिब्बों को अन्य सामग्री विशेषकर खाने के सामान के संग्रहण के लिए प्रयोग किए जा रहे कमरों या इमारतों से दूर अलग कमरों या इमारतों में अथवा अलग से तालाबन्द अलमारियों में रखना चाहिए।

2. कीटनाशकों के संग्रहण हेतु उपयोग किये जाने वाले कमरे या इमरते मजबूत, सूखी प्रकाशित तथा हवादार होनी चाहिए तथा उनमें पर्याप्त स्थान होना चाहिए ताकी बाष्प से प्रदुषण न हो सकते।

Declare Insecticide का विभिन्न फसलों में उपयोग

क्रमांकफसल का नामप्रभावित किटडोज/ लिटर पानीअंतिम छिड़काव तथा फसल काटने के बीच का समय (प्रतीक्षा काल)
1कपाससफेद मक्खी, माहू, थ्रीप्स0.5 – 1 ml21 दिन
2पत्ता गोभीहीरक पतंगा (DBM)1 ml9 दिन
3मिर्चीथ्रीप्स, माईटस, व्हाइट फ्लाई1 ml3 दिन
4बैंगनसफेद मक्खी1 ml3 दिन
5ईलाईचीतना छेदक, शंकाकार छेदक0.7-1 ml7 दिन

इस किटनाशक का छिड़काव 8 दिनों के अंतराल पर 2 बार जरूर करना चाहिए, अच्छा असर दिखाता है।

हमारे अन्य लेख – Mahtari Vandana Yojana online form भरने की सरल विधि। मोबाईल से भरें कुछ मिनटों में।

79 / 100