नमस्कार! आपका मेरे ब्लॉग पर स्वागत है। मैं छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिला का मूल निवासी हूं। मेरा नाम श्री विपिन कुमार बंजारे पिता श्री नरेश बंजारे है। मेरा ग्रेजुएशन डिग्री बीएससी उद्यानिकी- गायत्री उद्यानिकी महाविद्यालय धमतरी, छत्तीसगढ़ से 2014 में उद्यानिकी (Horticulture) विषय में पूर्ण हुआ है एवं स्नातकोत्तर 2016 में एम.एस सी. (कृषि) पादप रोग विज्ञान (Plant Pathology) विषय से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) से पूर्ण हुआ है। मुझे अपने काम से बहुत प्यार है क्योंकि मुझे किसानों का सेवा करने का सौभाग्य मिलता है और मुझे हर अच्छी जानकारी लिखना पसंद है। वर्तमान में मैं सरकारी विभाग में डेली वेजेस पर प्राइवेट नौकरी करता हूँ, इसलिए मुझे समय-समय पर शासकीय योजनाओं एवं किसानों से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिलती रहती है। मैं किसानों को कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के बारे में सही जानकारी प्रदान करना चाहता हूँ, जिससे उन्हें कृषि में मदद मिल सके। इसके अलावा किसानों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता हूँ। चूंकि मेरी पढ़ाई कृषि तथा उद्यानिकी (Agriculture & Horticulture) दोनो विषयों से पूरी हुई है एवं उन्नत किसानों से लगातार संपर्क में रहने से उनसे भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अच्छी एवं रेफरेंस किताबों से खेती किसानी के काम के बारे में अच्छी जानकारीयां पढ़ना और लिखना पसंद है। जिसे किसान पढ़ कर उपयोग कर सकते हैं। मेरा सबसे पसंदीदा खेत क्रिकेट है। मुझे क्रिकेट खेलना और देखना दोनों बहुत पसंद है, इसलिए क्रिकेट से संबंधित समाचार लिखना भी मुझे बहुत पसंद है।इसके अलावा मनोरंजन से संबंधित वाइरल समाचार के बारे में लिखना भी पसंद है। आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य एवं समृद्ध जीवन की शुभ मंगलमय कामना करता हूँ। धन्यवाद!