विकसित भारत संकल्प यात्रा क्या है ? संक्षिप्त में पर्याप्त जानकारी @माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी -2023

विकसित भारत संकल्प यात्रा क्या है ?

वर्तमान में पूरे भारत के गाँव – गाँव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम हो रहा है। जिसमें केंद्र सरकार (मोदी सरकार) की जितना भी योजनाएं संचालित है, उससे जनता को लाभान्वित कराने के उद्देश्य से गांवों एवं कस्बों में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सभी विभागों के काउन्टर लगा होता है, जिसमें उस विभाग एवं क्षेत्र के संबंधित सभी अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित होतें हैं।

किसी भी जनता/ किसानों को किसी योजना का लाभ लेना हो या कोई भी समाश्य हो तो वे अपना फॉर्म संबंधित विभाग के काउन्टर में जमा कर सकतें हैं। उनके फॉर्म और समाश्य को इस कार्यक्रम के मध्यम से प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाना है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का दूसरा मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार के योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देना उन्हे जागरूक करना है। इस कार्यक्रम के मध्यम से सभी विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओ के बारे में कार्यक्रम में बतातें हैं और लोगों को जागरूक कर्टेन हैं, क्योंकि अधिकांश लोगों को संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी का आभाव होता है जिसके कारण लाभ प्राप्त नहीं कर पाते हैं।

अभी हमारा भारत देश विकासशील देशों में आता है जिसे हमारे PM महोदय विकसित भारत के रूप में देखना चाहते हैं, इसलिए केंद्र सरकार विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं को चलाती है। जिससे देश ,राज्य एवं गांवों का चहूमुखी विकास हो।

इस कार्यक्रम के दौरान किसानों को नैनो युरीया का ड्रोन के माध्यम से छिड़काव का भी प्रदर्शनी किया जाएगा, जिससे बोरी वाली यूरिया पर किसानों का निर्भरता कम हो और किसान नैनो यूरिया, नैनो DAP के महत्व एवं उपयोगिता को समझ सके और बेहतर उपयोग कर सकें।

विकसित भारत संकल्प यात्रा क्या है
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का फोटो

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य (Objective of Viksit Bharat Sankalp Yatra)

  • प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।
  • योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूकता लाना ।
  • नागरिकों से सीखना लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करना ।
  • यात्रा के दौरान प्राप्त विवरण के आधार पर संभावित लाभार्थियों का चयन करना ।
  •  वंचितों तक पहुंचना उन वंचितों तक पहुंचा जा सके जो विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र (योग्य) तो हैं लेकिन अभी तक उनको योजना का लाभ नहीं मिला हे ।
  • प्रमुख योजनाओं का प्रसार आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना एनआरएलएम पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम
    विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल, जन धन योजना जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी का प्रसार और जागरूकता पैदा करना ।
  • विभिन्न योजनाओं में वंचितों का नामांकन दर्ज करना: मैं आशा करता हूं कि जो लोग योजनाओं के लिए योग्य हैं और अब तक इन योजनाओं का लाभ नहीं मिला है वे इन योजनाओं के लिए आवदेन देंगे और योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन और अपने परिवार को लाभान्वित करेंगे !

भारत सरकार/केंद्र सरकार की संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाएँ

इस अभियान हेतु भारत सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं और इसके अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को भी शामिल किया जा सकता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित अभियान में सम्मिलित योजनायें:

  1. आयुष्मान भारत PMJAY
  2. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना
  3. दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
  4. पीएम आवास योजना (ग्रामीण)
  5. पीएम उज्वला योजना
  6. पीएम विश्वकर्मा योजना
  7. पीएम किसान सम्मान निधि योजना
  8. किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)
  9. पीएम पोषण अभियान
  10. जल जीवन मिशन
  11. गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व)
  12. जनधन योजना
  13. जीवन ज्योति बीमा योजना
    हर घर जल
  14. सुरक्षा बीमा योजना
  15. अटल पेंशन योजना
  16. पीएम प्रणाम योजना
  17. नैनो फर्टिलाईजर
  18. इसके अतिरिक्त सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विद्यालय में पंजीयन, स्कॉलरशीप योजना, वन अधिकार पट्टा – व्यक्तिगत एवं सामूहिक वन धन विकास केन्द्र

शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में सम्मिलित योजनायें:

  1. पीएम स्वनिधि योजना
  2. पीएम विश्वकर्मा योजना
  3. पीएम उज्ज्वला योजना
  4. पीएम मुद्रा लोन योजना
  5. स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया
  6. आयुष्मान भारत- PMJAY
  7. पीएम आवास योजना (शहरी)
  8. स्वच्छ भारत अभियान (शहरी)
  9. पीएम सौभाग्य योजना
  10. पीएम ई – बस सेवा
  11. कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत)
  12. पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना
  13. उजाला योजना
  14. डिजिटल भुगतान अवसंरचना
  15. आरसीएस उडान
  16. वंदे भारत ट्रेने और अमृत भारत स्टेशन योजना
  17. स्वामित्व योजना (आवश्यकतानुसार)

विकसित भारत संकल्प यात्रा क्या है ? कार्यक्रम का विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें –

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य महत्व एवं A2Z सम्पूर्ण जानकारी @ 2023-24

73 / 100