धान का पूरा 3100 रुपये कब मिलेगा। Deputy CM विजय शर्मा नें बताया कब मिलेगा।

छत्तीसगढ़- वर्तमान में धान खरीदी शुरू हुवे पूरे 2 महीने हो गया है। धान खरीदी 1 नवंबर से शुरू हुआ था। ऐसे में किसानों का पूरा नजर धान का 3100 रुपया कुंतल पर टीका है। किसानों का मानना है कि अब किसानों को धान का सही मूल्य मिल रहा है क्योंकि प्रति एकड़ बीज खरीदने से लेकर धान बेचने तक 15-20000 रुपये लागत आ जाता है।

अगर किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान का पैसा एकमुस्त मिल जाए तो उनका कुछ कर्ज छूट कर कम हो जाता। 3100 के दर से 21 क्विंटल धान का 65100 रुपये होता है। इस वर्ष किसानों का फसल पिछले वर्षों के तुलना में बहुत अच्छा हुआ है। इस वर्ष किसानों का 20 क्विंटल प्रति एकड़ से ऊपर ही उत्पादन मिला है। कुछ किसानों का तो 31 क्विंटल प्रति एकड़ तक भी धान हुआ है, इसलिए किसानों में उल्लास है, खुशी है। छत्तीसगढ़ सरकार किसानों का 1 एकड़ में 21 क्विंटल धान खरीद रही है।

लेकिन वर्तमान में किसानों को धान के MSP (समर्थन मूल्य) के दर से पैसा मिल रहा है, 3100 रुपये क्विंटल के दर से पैसा नहीं मिल रहा है। धान का समर्थन मूल्य क्रमश: पतला धान का 2203 रुपये प्रति क्विंटल , मोटा धान का 2183 रुपये प्रति क्विंटल है।

इस दर से जो किसान मोटा धान बेचेगा उनको 2183 रुपये के दर से 21 क्विंटल धान का  45843 रुपये मिलेगा और जो किसान पतला धान बेचेगा उनको 2203 रुपये के दर से 21 क्विंटल धान का 46263 रुपये मिलेगा।

धान का पूरा 3100 रुपये कब मिलेगा ?

माननीय उप-मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी नें बताया की पिछले सरकार धान का अंतर की राशि मतलब धान का बोनस 4 किस्तों में देती थी, अब उनका सरकार धान का बोनस 1 किस्त में पूरा देगी। यह पूरा धान का बोनस धान खरीदी पूर्ण होने के उपरांत दिया जाएगा। अभी कोई फिक्स डेट नहीं बताया गया है। नीचे पूरा विडिओ देखें –

और पढ़ें – Dhan ka Bonus Kaise check karen ? छत्तीसगढ़ के किसानों के खाते में 2014-2015 का धान बोनस किस्त डल गया है। इसे मोबाईल में आसानी से ऐसे चेक करें। ।

63 / 100