आधार कार्ड से राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें , आसान विधि , राशन कार्ड से जुड़े सदस्यों और राशन कार्ड नंबर देख सकतें हैं ।

आधार कार्ड से राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

1. इस लिंक से आप पूरे छत्तीसगढ़ में किसी भी गाँव का कुल राशनकार्डों का संख्या, नंबर और जानकारी देख सकतें हैं। इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने जिला, विकासखण्ड, तहसील और गाँव चयन करना है।

https://khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodule/Reports/RptRationcardDetailsWardVillageWise.aspx

2. इस लिंक से आप अपने राशनकार्ड के नंबर से कितने सदस्य राशन कार्ड में जुड़े हैं  देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपना राशन कार्ड से राशन कार्ड का नंबर डालना होगा, जो राशन कार्ड के पहले पत्ते पर ऊपर दाहिने ओर लिखा होता है।

http://khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodule/RptRationCardSearch.aspx

3. निम्न लिंक से आप हमारे भारत देश के किसी भी राज्य के नागरिकों का राशनकार्ड की जानकारी निकाल सकतें हैं/ देख सकतें हैं। यह केंद्र सरकार की राशन कार्ड का मुख्य वेबसाईट है –

https://nfsa.gov.in/portal/Ration_Card_State_Portals_AA

4. इस लिंक से आप छत्तीसगढ़ के किसी भी नागरिक के आधार नंबर या नाम से उनका राशन कार्ड की पुरी जानकारी आसानी से निकाल सकतें हैं।

http://khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodule/RptRationCardAadharSearch.aspx

5. ऊपरोक्त लिंक को क्लिक करने पर निम्न प्रकार से पेज खुलेगा जिसमें अपना या जिनका राशनकार्ड की जानकारी देखना है उनका या उनके परिवार में किसी का भी आधार नंबर डालना है जैसे –

आधार कार्ड से राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

आधार कार्ड से राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

इसमें आधार नंबर डालने के बाद निम्न प्रकार से राशन कार्ड की जानकारी खुल जाती है। जैसे –

आधार कार्ड से राशनकार्ड डाउनलोड कैसे करें

Ration Card Navinikaran 2024 CG – मोबाईल से करने के आसान विधि (Best & Easy Way)

80 / 100